Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAअयोध्या की तरह 22 जनवरी को बघौला में भी भव्य राम मंदिर...

अयोध्या की तरह 22 जनवरी को बघौला में भी भव्य राम मंदिर का होगा उद्घाटन

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना ब्यूरो, पलवल

अगर आप 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में जाने की सोच रहे हैं और किसी कारणवश वहां नहीं जा पा रहे हैं तो मायूस होने की जरूरत नहीं। इस दिन आप, पलवल के गांव बघौला में प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रागंण में बनाए गए भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर अपना ध्यान अयोध्या नगरी में लगा सकते हैं। इस दिन मंदिर में लगाई जाने वाली राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के बीच की जाएगी। इस दौरान पूरा माहौल अयोध्या की नगरी से कम नहीं होगा।

र्स्वगीय दादी प्रेमवती एवं र्स्वगीय बाबा बुधराम शर्मा की पुण्य स्मृति में उनके एमसीडी से रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता बेटा गिरिश शर्मा एवं उद्योगपति पौत्र चेतन शर्मा के सौजन्य से इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले 20 जनवरी को पूरे गांव की भजन कीर्तन के बीच कलश यात्रा निकाल परिक्रमा लगाई जाएगी। इसलिए कोई भी श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेकर विधि विधान से पूजा अर्चना के सहभागी बन सकते हैं। जहां मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दोरान पूरा माहौल अयोध्या नगरी जैसा दिखाई देगा। इस कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव में खुशी का आलम बना हुआ है।

पांच पंडित कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा

पंडित अर्जुनाचार्य के नेतृत्व में अयोध्या, बनारस व वृंदावन से आए पांच पंडितों प्रशांत शास्त्री, अवधेश शास्त्री, नरेंद्र तिवारी शास्त्री, मनमोहन शास्त्री, पंकज शास्त्री द्वारा विधि विदान से मंत्रोच्चारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। पंडित अर्जुनाचार्य ने बताया कि शास्त्री विद्वानों के अनुसार अलग अलग विधि से मंत्रोच्चारण किया जाएगा। 20 जनवरी की शाम से कीर्तन व 21 की सुबह 7 बजे से अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा।

जयपुर से बनवाई गई हैं मूर्ति

पंडित गिरीश शर्मा के सौजन्य से बनाए गए इस मंदिर में कई तरह की खासियत हैं। वियतनाम पत्थर से ये मूर्ति राजस्थान के कारीगर से बनवाई है। वर्षों बाद भी इस पत्थर से बनाई गई मूर्ति की चमक अलग ही दिखाई देगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments