हरियाणा में कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया और विशाल कालीरमन के बीच कुश्ती ट्रायल को लेकर इन दोनों विवाद चल रहा है। विवाद के समाधान को जींद की जाट धर्मशाला में सुलझाए जाने के लिए एक महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में प्रदेश भर के सभी प्रधान और प्रतिनिधियों ने भाग लिया बजरंग पूनिया ने कहा कि इस महापंचायत में उनके पक्ष के नेता कम नजर आ रहे हैं इसलिए दोबारा से महापंचायत बुलाई जाएगी।
जींद की जाट धर्मशाला में 360 पालमखाप के प्रधान रामकुमार सोलंकी ने महापंचायत की अध्यक्षता की प्रदेश भर से खाद के प्रधान बजरंग पूनिया और विशाल कालीरमन पहुंचे में पंचायत का मुख्य एजेंडा यही था कि विशाल कालीरमन एशिया में नंबर वन पर आ गया है और ट्रायल देने के बावजूद उसे स्टैंड बाय में रखा गया जिसको लेकर महापंचायत की गई थी।
बैठक में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव पूनम चौधरी, सूबे सिंह, बलवीर सिंह, चहल अशोक मित्तल, जितेंद्र छात्र, साधुराम, दलवीर, फूल सिंह, हरपाल सिंह, वेदपाल , शमशेर, सज्जन, कालीरमन, लीलाराम, ओम प्रकाश आदि मौजिज लोग मौजूद थे।