लाडवा। लाडवा की खेड़ा धर्मशाला में महिला पतंजलि योग समिति की तरफ से yoga and health सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से साध्वी देवावाणी और साध्वी देवप्रिया ने सभी को योग एवं प्राणायाम और आहार एवं दिनचर्या से जुड़ी जानकारी बताई।
योग प्राणायाम करने की सलाह दी
वहीं yoga and health सभा में मे महिला राज्य प्रभारी माता सत्य भी पहुंची और कुरुक्षेत्र से महिला प्रभारी निरुपमा भट्टी और महिला तहसील प्रभारी बबिता गोयल ने योग का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में लाडवा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग जी ने भी शिरकत की और सभी को योग प्राणायाम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पतंजलि योग पीठ स्वामी रामदेव की शिष्या व साध्वियों का कुरुक्षेत्र और लाडवा की पावन भूमि पर हार्दिक स्वागत हार्दिक अभिनंदन है।
यह भी पढ़ें : शिवरात्रि के उपलक्ष में 21 दिवसीय प्रभातफेरी का जगह-जगह किया जा रहा स्वागत
सभी योग साधक उपस्थित थे
मौके पर अनिल, तहसील प्रभारी ओम प्रकाश, योग शिक्षक डॉ. जयकिशन आर्य, योग शिक्षक कमल किशोर, योग शिक्षक तिलक राज कक्कड़, योग शिक्षक अशोक सेन, योग शिक्षक अजय पोपली, योग शिक्षिका सुमन गर्ग, जानकी रानी, सतप्रकाश शर्मा, सभी योग साधक उपस्थित थे,
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/