गुरुग्राम। मिथिलांचल जन सेवा समिति की ओर से रविवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सांस्कृतिक महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों की संख्या में मिथिलांचल एवम् पूर्वांचल के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मैथिल व भोजपुरी कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम में मिथिला का प्रतीक पाग सभी अतिथियों एवं दर्शकों को पहनाकर स्वागत किया गया। दर्शकों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई। कार्यक्रम का आयोजन मिथिला पुत्री जनक नंदनी मां जानकी सीता की प्रकट उत्सव के मौके पर किया गया।
कार्यक्रम में निशा पांडेय, विकास झा, विजय चौहान, अंजू झा, फिल्म स्टार राज चौहान, विनोद साजन, उड़ीसा की कलाकार निवेदिता, निखिल महादेव झा, अशिति झा, प्रीति प्रकाश, रत्नेश तिवारी, साथी उमेश, राजू राज आदि कलाकारों ने रंग जमा दिया और इन कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शक भी थिरकने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ राम सेवक ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व ओ एस डी व संस्था के संरक्षक अमरेन्द्र सिंह, समाजसेवी जय जय राम सिंह, सुधीर शर्मा, अमित राज भड़ाना, ईश्वर मित्तल, राजेश श्रीवास्तव, भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पवन प्रताप यादव और प्रदेश सह संयोजक संजय ठेकेदार का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोचार एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मैथिल कलाकार अंजू झा ने अपने कार्यक्रम की शुरुवात विद्यापति की स्तुति जय जय भैरव से की।
मिथिलांचली भी हरियाणा की बिरादरी
हरियाणा के मुख्य मंत्री के पूर्व ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में सिर्फ 36 बिरादरी ही नहीं है, एक और बिरादरी पूर्वांचली एवं मिथिलांचली भी हैं जिनका कि हरियाणा की अर्थ व्यवस्था एवं विकास में अहम योगदान है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए हरियाणा में पूर्वांचलियों एवम् मिथिलांचलियों को मिलाकर कुल 37 बिरादरी है जिनका कि राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने हरियाणा में रहने वाले पूर्वांचलियों एवं मिथिलांचलियों को आह्वान करते हुए कहा कि अगर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो हरियाणा में अपना वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं।
यह भी पढ़ें : बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों ने देखा परीक्षा पर चर्चा
कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृति को उजागर करना
मिथिलांचल जनसेवा समिति के अध्यक्ष आनंद चौधरी एवं महासचिव विश्व विजय झा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मिथिलांचल एवं पूर्वांचल की संस्कृति को उजागर करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में 20 दिनों के अंदर 70 बैठकें की गई। यही वजह है कि कार्यक्रम में भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शहर की तमाम पूर्वांचली संस्थाओं एवं छठ पूजा समिति के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दिल्ली की कई मिथिलांचल संस्थाएं भी अपनी टीम के साथ आएं। सभी अतिथियों का सम्मान मिथिला का प्रतीक पाग और मिथिला पेंटिंग की दोपट्टा से किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मिथिलांचल जनसेवा समिति के अध्यक्ष आनंद चौधरी, महासचिव विश्व विजय झा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, संगठन सचिव मनोज झा, सह संगठन सचिव पंकज झा, सचिव हाजी मोहम्मद शमसूल, मुख्य सलाहकार सुबोध झा, अकबर नद्दाफ, रामबालक चौरसिया, देवानंद यादव, रामरतन यादव, वेदानंद तिवारी घनानंद झा, रमन ठाकुर आदि ने किया।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/