दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तथा करीब ढाई दशक के लंबे सूखे के बाद दिल्ली में लहलहा कर कमल खिला है। विधानसभा चुनाव जीतना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था तथा इसकी कसौटी पर हरियाणा की भी कड़ी परीक्षा थी। वैसे तो बीजेपी का सारा अमला चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए के घटक दलों के बड़े नेता तथा भाजपा के लगभग 300 सांसद कोई कोर कसर नहीं छोड़े थे। इसके बावजूद भी चुनाव में हरियाणा के नेताओं की बड़ी ड्यूटी थी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा के नेताओं की ड्यूटी तय की गई थी। क्योंकि हरियाणा दिल्ली को चारों तरफ से घेरे हुए है, तो हरियाणा सरकार की 10 साल की नीतियां व कार्यक्रम दिल्ली के चुनाव में अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले थे। इसका उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपनी रैलियों में हरियाणा की बिना पर्ची बिना खर्ची सरकारी नौकरी दिए जाने सहित हरियाणा की ओर भी कई योजनाओं का खुलकर बखान किया था। वैसे अगर देखा जाए तो बिना खर्ची बिना पर्ची का यह मॉडल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही तय कर दिया था। सरकारी नौकरियों में बिना किसी सिफारिश, पारदर्शी तरीके से तथा क्षेत्रवाद व भाई भतीजावाद रहित सरकारी नौकरियों का आवंटन युवाओं के बीच एक आशा की किरण लेकर आया था। बिना खर्ची बिना पर्ची के जब नौकरियां मिलनी शुरू हुई तो फिर न केवल हरियाणा बल्कि देश भर के उन युवाओं जो कि योग्य होते हुए भी सिफारिश या धनबल के अभाव में पिछड़ जाते थे के चेहरे पर चमक ले आया। बिना खर्ची बिना पर्ची के इस “मनोहर मॉडल” के चलते न केवल हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक की सरकार बनी बल्कि यह देशभर की सभी राज्य सरकारों के लिए एक उदाहरण बन गया बिना खर्ची बिना पर्ची का यह मॉडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल को इतना लुभा गया की हर चुनाव में चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो और या फिर राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव पीएम मोदी बिना पर्ची बिना खर्ची के इस मनोहर मॉडल की हर जगह चर्चा किया करते थे। शनिवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जब भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी अपना संबोधन देने पहुंचे तो तब भी उनके भाषण में इस मॉडल ने अपनी पूरी जगह बनाई।
चर्चाओं में रहा हरियाणा का बिना पर्ची बिना खर्ची वाला “मनोहर मॉडल”
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News