फरीदाबाद/नूंह। हर साल की भांति इस वर्ष 9 मार्च को वतनपरस्त राजा हसन खान मेवाती का 497 वां शहादत दिवस मनाया जाएगा। शनिवार को सूरजकुंड स्थित राजहंस सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात से आए प्रतिनिधिमंडल की मांग पर अपनी रजामंदी दी। बैठक में सामाजिक लोगों ने राजा हसन खां के शहादत दिवस को विशेष दिन का दर्जा दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। बता दें 15 मार्च 1527 को शहीद राजा हसन खां मेवाती ने राणा सांगा के नेतृत्व में मुगल सम्राट बाबर के विरूद्ध मोर्चा संभाला तथा अपने 12 हज़ार सैनिकों के साथ ख़ानवा (फतेहपुर सीकरी के पास) के मैदान में अपने प्राणों की आहूति दी।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल
पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने राजा हसन खां के शहादत दिवस को सम्मान देते हुए 15 मार्च को विशेष दिन का दर्जा दिया है। जिससे मेवातियों में खुशी की लहर है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जान मोहम्मद, अरूण जैलदार, फजरूद्दीन बेसर, जिला पार्षद उमर पालडा, एडवोकेट अंजुम, गुलाब नवी एडवोकेट, मौलाना याहया करीमी, मुफ्ती शेर मोहम्मद, बार एसोसिएशन के प्रधान जाकिर हुसैन, उसमान खानजादा, असलम गोरवाल, पहलवान आस मोहम्मद, चौ. रफीक अहमद, रूपड़ाका, प्रो. सूरजपाल गूर्जर, मनीष सिंगला, मास्टर बसरूद्दीन, पंडित लक्ष्मण गौतम, लाला राम भारद्वाज, इमरान सरपंच और सतपाल सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े: सभी कर्मचारी संगठनों के समर्थन से होगी ऐतिहासिक रैली : नरेश फूले
जो मांगे रखी है।
-अडबर चौक पर वतनपरस्त राजा हसन खां की विशालकाय प्रतिमा
- मेवाती शहीदों की याद में संग्रहालय
- वतनपरस्त राजा हसन खां के नाम पर आवार्ड
- तिजारा रोड का नाम वतनपरस्त राजा हसन खां करना।
- नगीना स्थित सरकारी काॅलेज का नाम वतनपरस्त राजा हसन खां सरकारी काॅलेज
- नगीना स्थित सरकारी काॅलेज का नाम वतनपरस्त राजा हसन खां सरकारी काॅलेज
खबरों के लिए जुड़े रहे: https://deshrojana.com/