देश रोजाना, फरीदाबाद
सैक्टर 10 डीएलएफ की रेजिडेंट्स वेलफेयर ने मनाया आज़ादी का जश्न। कार्यक्रम में वासुदेव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा सोहन पाल छोकर, अजय तिवारी व हरीश चन्द्र आज़ाद वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान रेखा चौधरी ने की व कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ती के गीत गाए व धूमधाम से नाचकर आज़ादी का जश्न मनाया।
सैक्टर 7-10 मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानीयों ने अपने खून से देश की आज़ादी की गाथा लिखी जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने नई पीढ़ी को आज़ादी का महत्व बताते हुए कहा कि हज़ारों स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आज़ादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया तब कहीं जाकर देश आज़ाद हुआ और उनके बलिदान से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं इसलिए देश की आज़ादी को हमेशा अपने सबसे बड़े त्यौहार के रूप में मनाया करें।
इस मौके पर सोहन पाल छोकर, अजय तिवारी व हरीश चन्द्र आज़ाद, देवदत्त शमा, रेखा चौधरी, अंशू जैन, राकेश वधवा, वैभव ठाकुर, शीतल लूथरा, सुषमिता भूमिक, मदन गोपाल, राजकुमार, सी. बी. सिंह, अरविन्द भारद्वाज, शालिनी पांडये, निधि शर्मा, कविता, शशी जिंदल, गुंजन अरोड़ा, जगदीश वर्मा, विनोद मंगू, रामेश मक्कड़, संजी चितकारा, डी. आर. नरूला, परवीन अरोड़ा और सुनील गखड़ उपस्थित थे।