Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAजापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी और डाईकी एक्सिस के बीच बैठक

जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी और डाईकी एक्सिस के बीच बैठक

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल। विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जापानी कंपनियों के साथ तालमेल कर वॉटर ट्रीटमेंट और एनर्जी के क्षेत्र में काम करेगा। जापानी कंपनियों ने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने की इच्छा जताई है। शुक्रवार को जापानी प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए विचार विमर्श किया।

अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर

विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने बताया कि डाइकी एक्सेस इंडिया और जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जीका) के अधिकारियों के साथ इस विषय पर बैठक हुई है। दोनों कंपनियों के साथ तालमेल कर वॉटर ट्रीटमेंट और एनर्जी के क्षेत्र में विश्वविद्यालय काम करेगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को सीखने को मिलेगा और वह सीधे रोजगार के साथ जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : निर्धारित परिधि में अनावश्यक व्यक्तियों का आवागमन

आरएस राठौड़ ने बताया

प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने बताया कि भारत में जल प्रदूषण आबादी के दबाव में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इंडस्ट्री के कारण भी पानी में विषैले तत्व घुलता जा रहे हैं। इसलिए वॉटर ट्रीटमेंट के क्षेत्र में जापान के पास कई अच्छी तकनीक हैं। विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय इन तकनीक के माध्यम से विद्यार्थियों को स्किल्ड बनाएगा। जिससे वह अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी रोजगार के साथ जुड़ सकेंगे।

बैठक उपस्थित सदस्य
बैठक में डाइकी एक्सिस इंडिया के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर कमल तिवारी, जीएम मसातो हिनोबयासी, जीका की ओर से कोयामा हरुका, होंडा कोरी, काटो मारिया ने शिरकत की। विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त निदेशक विनीत सूरी, डिप्टी प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. विकास भदौरिया, डॉ. नकुल और उपकार सिंह उपस्थित थे।

खबरों के लिए जुड़े रहे: https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Nepal couple full story | see full detail

https://deshrojana.com/india/satta-matka-result-how-to-make-jodi-in-satta-king/ https://deshrojana.com/latest/delhi-weathertemperature-in-delhi8-6-degrees-celsius/

Recent Comments