Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadशांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्वधर्म पीस कमेटी की...

शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्वधर्म पीस कमेटी की हुई बैठक

Google News
Google News

- Advertisement -

कविता, देश रोजाना

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला में अमन चैन, शांति व्यवस्था व आपसी सद्भाव बनाए रखने को लेकर डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय सर्व धर्म शान्ति कमेटी की बैठक हुई। बैठक में हिन्दू व मुस्लिम सहित अन्य समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए। बैठक में सभी पक्षों ने अपने अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भाव बनाने का आश्वासन दिया है।

डीसी विक्रम सिंह पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

डीसी विक्रम सिंह ने पड़ोसी जिला नूहं प्रकरण के मद्देनजर जिला फरीदाबाद में कानून व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हिन्दू व मुस्लिम सहित अन्य सर्व धर्म समाज के लोगों के साथ सीधा संवाद कर जिले में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोर दिया। डीसी ने कहा कि क्षेत्र में सांप्रदायिक उन्माद को फैलने से रोकने का एक ही उपाय है, कि अफवाहों को नजरअंदाज किया जाए। हमारे समाज में सभी धर्म-सम्प्रदाय को मानने वाले सदियों से आपसी प्रेम और मेलजोल से रहते चले आए हैं और यही हमारे समाज का मूल स्वभाव है। नफरत और हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। डीसी ने प्रबुद्ध नागरिकों से अफवाहों को अनदेखा करके शांति, भाईचारा प्रेम और सहिष्णुता बनाए रखने की अपील कर प्रशासन और पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने का आवाहन किया।

जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर है पैनी नजर

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वाले दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की कोई भी गलत अफवाह ना फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है।

असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें

डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में सभी समुदायों के गणमान्य नागरिकों से आवाहन किया गया कि नूहं जिले में जो घटना घटित हुई है। उसके संबंध में आपके पास कोई भी सूचना हो तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को दें ताकि दोषी व्यक्तियों को खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी प्रकार की कोई आपातकालीन स्थिति हो तो तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस बैठक में एससीयूटी सोनू भट्ठ, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया सहित सभी धर्मों के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने भाग लिया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

यूनान का सनकी दार्शनिक डायोजनीज

बोधिवृक्षअशोक मिश्रअपनी मस्ती और सनक के लिए मशहूर डायोजनीज का जन्म 404 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था। वह यूनान में निंदकवादी दर्शन के...

BIHAR BPSC:तेजस्वी ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के(BIHAR BPSC:) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में विवादास्पद परिस्थितियों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं...

Kejriwal scheme:दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक सहायता, पंजीकरण कल से

आम आदमी पार्टी (Kejriwal scheme:) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण सोमवार से शुरू करने की...

Recent Comments