गुहला चीका। India Alliance के सांझे उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक व मंत्री चौधरी दिलु राम 7 मार्च को अग्रवाल धर्मशाला चीका में कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता पवन जगत व आम आदमी पार्टी के जिला सचिव कुलभूषण शर्मा ने बताया कि india alliance के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता की जीत सुनिश्चित करने व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आम आदमी पार्टी व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक 7 मार्च को अग्रवाल धर्मशाला चीका में रखी गई है।
तानाशाही राज से छुटकारा
जिसमें डॉक्टर सुशील गुप्ता व पूर्व विधायक चौधरी दिल्लू राम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठक से एक तो सभी कार्यकर्ताओं को आपस में मिलने का मौका मिलेगा और सांझे प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को संयुक्त रुप से चलाने में वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि india alliance एक मजबूत गठबंधन के रूप में कार्य कर रहा है और आने वाले समय में हरियाणा में लोकसभा की 10 की 10 सीट जीतकर देश मे मोदी के तानाशाही राज से छुटकारा दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जनता मोदी राज में त्राहि-त्राहि कर रही है। चारों तरफ कुशासन एवं अव्यवस्था का बोलबाला है।
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के संबंध में उपायुक्त कार्यालय में हुई बैठक
दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं की जा रही है और सरकार चुप है। महंगाई और बेरोजगारी ने देश और प्रदेश को अस्थिर कर दिया है, जिसके कारण असामाजिक तत्व पनप रहे हैं ।भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ,और प्रदेश का सरकार इस पर लगाम लगाने लगाने मे नाकामयाब है ।उन्होंने कहा कि आने वाला समयindia alliance का है और गठबंधन की सरकार ही इन सभी बातों से मुक्ति दिला सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि एक जुट होकर मोदी सरकार को हटाओ और alliance की सरकार लाओ तभी प्रदेश और देश में राम राज्य हो स्थापित हो पाएगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/