हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद कार्यकारणी व अधीक्षण अभियंता हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम फरीदाबाद के मध्य बिजली पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में एसोसिएशन द्वारा रखे गए एजेंडा पॉइंट्स पर विचार-विमर्श किया गया। सुप्रेंटेडिंग इंजीनियर, एचवीपीएनएल सेक्टर-18ए फरीदाबाद के कार्यालय में एसोसिएशन की तरफ से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के तमाम पेंशनर्स को लिमिटेड कैशलैस मैडिकल फैसिलिटी के तहत इलाज के लिए पेंशनर्स, कर्मचारियों व उनके आश्रितों को पहचान पत्र जारी करने
इसके लिए उनके डाटा को सिस्टम में अपलोड करने, स्थाई पेंशन भुगतान की फाइल को पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स के घर के नजदीक वाले एचवीपीएनल के डीडीओ आफिस में ट्रांसफर करने, ईश्वर सिंह ड्राइवर को एसीपी का लाभ देने, सभी बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स को ज्वाइंट फोटो सहित पीपीओ बुक जारी करने की मांग की गई।
सनद रहे कि अ•ाी तक हरियाणा बिजली पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स को न तो फोटो युक्त पीपीओ बुक दी जा रही है और न ही पहचान पत्र। जिससे निजी पैनल के हॉस्पिटल में इलाज के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में प्रशासन की तरफ से एस ई अतुल कुमार अग्रवाल, डेप्युटी सुप्रीडेंट महेश कुमार व एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रधान देवी दयाल दिसोदिया, सचिव बी एस भंडारी, केंद्रीय परिषद से बीर सिंह सहित जिला कार्यकारिणी की ओर से राम निवास, सु•ााष त्यागी, विष्णु भ गवान, सुभाष शर्मा व हर पाल त्यागी उपस्थित रहे। प्रशासन की तरफ मीटिंग में रखी गई मांगों का हल निकालने का भ रोसा दिया गया।