फरीदाबाद। आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना एवं आम आदमी पार्टी जिला सचिव मेहरचंद हरसाना ने अपने एक संयुक्त बयान में कहा कि फरीदाबाद 86 का विधायक नीरज शर्मा अपने क्षेत्र में विकास करने की बजाय नए-नए ड्रामा और नए-नए स्वांग रचता रहता हैं। फरीदाबाद 86 की हर गली सीवर के पानी से और गंदगी से पटी हुई है। शिविरों के ढक्कन खुले हुए हैं। नित्य प्रतिदिन उसमें लोगों के गिरकर मरने की खबर आती रहती है, और बात करें पीने के पानी की तो मीठे की एक एक बूंद को तरसते लोग टैंकरों के सहारे जिंदा हैं।
मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो इसमें पानी के बाद बिजली का नंबर आता हैं।जो फरीदाबाद 86 की जनता हमेशा इससे वंचित रहती है बिजली आती नहीं है और लंबे-लंबे बिल लोगों के घर में भेज दिए जाते हैं। लगातार बिजली बोर्ड कर्मचारी घरों में घुसकर दिन प्रतिदिन छापेमारी कर मोटा जुर्माना वसूलते हैं। यहां तक कि वह घर का दरवाजा बिना खटखटाए गरीब लोगों के घरों में बहन बेटियों की अनदेखी कर अंदर घुस जाते हैं।
धर्मवीर भड़ाना एवं मेहरचंद हरसाना का कहना हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में यही एनआईटी फरीदाबाद की जनता इस विधायक को और पूर्व विधायक को भी सबक सिखाने का काम करेगी और फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा एवं फ्री स्वास्थ्य की आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक को ही जिता कर हरियाणा के विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस, बीजेपी ,इनेलो सभी पार्टियों को एनआईटी फरीदाबाद 86 की जनता आजमा चुकी है अब बारी आम आदमी पार्टी की है।