हथीन(पलवल)। हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने गांव राखौता से बढ़ा, नगली पचानकी से धामाका तक लोक निर्माण विभाग की सडक़ों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के कार्य का सोमवार को नारियल फोडक़र विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है। आज गांव राखौता से बढ़ा, नगली पचानकी से धामाका तक लोक निर्माण विभाग की सडक़ों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया है, जिन पर लगभग दो करोड़ 20 लाख रुपए का खर्च आएगा। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अपने क्षेत्र के लोगों की तरफ से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र के लिए पुरानी सडक़ों के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण हेतु 25 करोड़ रुपए खर्च राशि प्रदान की, जिससे क्षेत्र की लगभग 20 सडक़ों पर प्राथमिकता के आधार पर नवीनीकरण किया जा रहा है। इससे हथीन विधानसभा की पुरानी व जर्जर सडक़ का कायाकल्प हो जाएगा।
पिछले पौने 4 साल के कार्यकाल में हथीन विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोडी है। हथीन विधानसभा क्षेत्र में बारिश के मौसम समाप्ती के कुछ दिन बाद कोई भी सडक़ टूटी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से हथीन विधानसभा क्षेत्र में अब तक के कार्यकाल में लगभग 35 करोड़ रुपए की गांव से गांव की पीडब्ल्यूडी की 14 सडक़ों का नवनिर्माण हुआ है, जहां पीछली सरकारों के विधायकों द्वारा अपने पूरे कार्यकाल में सडक़ों के निर्माण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण हथीन क्षेत्र पीछडा रहा।
आज हथीन में 60 करोड़ की लागत से हथीन बाईपास लगभग बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि गांव मंडकौला से धामाका वाया जोहरखेडा व राखौता, नगली पचानकी से गांव कैराका, अहरवां से कारना मार्किट बोर्ड द्वारा जल्द नई सडक़ों का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। यह सडक़ें लगभग 20 गांव के किसानों को आने वाले समय में लाभान्वित करेंगी। मंडकौला नूंह रोड की कनेक्टिविटी पर भी जल्द कार्य आरंभ किया जाएगा।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे मंडकौला कनेक्टिविटी की चिंता न करें। यहां के विकास की चिंता विपक्ष को नहीं करनी चाहिए, यह कनेक्टिविटी भी जल्द होगी और पूरे क्षेत्र का औद्योगिक विकास भी होगा। इस अवसर पर वेद सरपंच बढ़ा, प्रवीण सरपंच नगली पचानकी, सरपंच प्रतिनिधि गांव राखौता, मनोज सरपंच जोहरखेडा, जोगेंदर राखौता सहित कई गांवों के अनेक गणमान्य लोग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।