Thursday, March 13, 2025
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAबदलते रहे विधायक, नहीं ली किसी ने Babain Bus Stand की सुध...

बदलते रहे विधायक, नहीं ली किसी ने Babain Bus Stand की सुध : संदीप गर्ग

Google News
Google News

- Advertisement -

लाडवा। समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के के प्रत्याशी पिछले तीन प्लेन से बाबैन (Babain) की जनता से चुनावों के समय में वोट बटोरकर तो चले जाते हैं। परंतु किसी ने भी जनता का हाल तक नहीं पूछा, न तो जनता के बीच आए और न ही किसी का कोई काम करवाया।

नेता संदीप गर्ग बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के को अभी तक तीन विधायक मिले हैं। परंतु बाबैन (Babain) ब्लॉक की आज तक अनदेखी होती आई है। उन्होंने कहा कि बाबैन में जो जनता के लिए Bus Stand बना हुआ है वह अभी तक भी बदहाली के कारण अपने आंसू बहा रहा है। जिसको देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान की जनता के साथ जब से लाडवा हल्का बना है तब से भेदभाव होता हुआ आ रहा है।

Babain Bus Stand

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि के उपलक्ष में 21 दिवसीय प्रभातफेरी का जगह-जगह किया जा रहा स्वागत

उन्होंने कहा कि बाबैन (Babain) के सरकारी Bus Stand की यदि हालात दिखाई जाए तो देखकर यह लगता है कि इस Bus Stand पर जब का यह बस स्टैंड बना है न तो कोई बस ही रूकी होगी और न ही कोई यात्री यहां पर बस के इंतजार में खड़ा हो सकता है। क्योंकि गंदगी का जो आलम इस Bus Stand पर बना हुआ है उसे देखकर कोई भी यहां रूकना पसंद नहीं करता और बाबैन (Babain) के मुख्य मार्ग के सौंदर्यकरण को भी ग्रहण लग रहा है।

यह भी पढ़ें : पिछले कई दिनों से इंटरनेट न चलने से छोटे-बड़े दुकानदारों का कारोबार ठप्प

उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के जितने भी प्रत्याशी विधानसभा चुनावों में अपने हक में वोट मांगने के लिए आते हैं तब बाबैन (Babain) को प्रमुखता से देखा जाता है और बाबैन की जनता किसी न किसी प्रत्याशी को अपने भोलेपन में वोट देकर उसे विधानसभा भेजने में का काम तो कर देती है। परंतु उसके बाद वह विधायक बाबैन (Babain) की जनता की कोई सूध लेने के लिए नहीं आता। उन्होंने कहा कि बाबैन (Babain) में बने Bus Stand का आलम यह है कि उसके आसपास जो नाले बने हुए हैं वह गंदगी से लबालब भरे हुए हैं।

आस-पास के दुकानदारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ उसकी सड़कें भी खराब हो रही है और सरकार द्वारा जो पैसा लगाकर इस Bus Stand को बनाया गया था। उसकी भी हालत अब जर्जर हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस Bus Stand को सुचारू रूप से सही करके बाबैन (Babain) की जनता को समर्पित करना चाहिए ताकि भगवान की जनता को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें चुनावों में आर्शीवाद दिया तो वह बाबैन (Babain) ही नहीं बल्कि पूरे लाडवा हल्के की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।

खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

क्या तकनीक वाकई महिला किसानों तक पहुँच रही है?

-प्रियंका सौरभडिजिटल तकनीक और छोटे-मोटे हस्तक्षेपों ने भारतीय कृषि में महिलाओं के लिए परिदृश्य को काफ़ी हद तक बदल दिया है। इन नवाचारों ने...

होली से पहले सीएम योगी ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया बड़ा तोहफा

- उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी के रूप में सीधे बैंक खातों में भेजी गई 1890 करोड़ रुपए की धनराशि**- लखनऊ में मुख्यमंत्री ने...

Recent Comments