हरियाणा में 25 अगस्त से विधानसभा मानसून का सत्र शुरू हो जाएगा। विधानसभा एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में इसका फैसला लिया गया, जिसमें यह तय किया गया है कि 17 3 दोनों का होगा। 25 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी। 19 अगस्त को सत्र का आखिरी दिन होगा। 26, 27 अगस्त को छुट्टी रहेगी।इस कमेटी की मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवार शामिल है।
सत्र की अवधि तय करने के लिए बुलाई गई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाए उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानसून सत्र की अवधि बढ़ाने के पक्ष में थी बीएससी की मीटिंग में सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग भी रखी गई लेकिन इस पर फैसला नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि इतने कम समय में राज्य के जनहित से जुड़े मुद्दे को नहीं उठाया जा सकता इसलिए अवधि बढ़ानी चाहिए।
इस मीटिंग में दोनों दलों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी बीजेपी कांग्रेस के सवालों के जवाब के लिए विधायक को टिप्स देगी वहीं कांग्रेस अपने विधायकों के साथ सदन में जनहित के मुद्दों पर जोर-शोर से उठेगी।