देश रोज़ाना: मोनू मानेसर को नासिर- जुनैद हत्याकांड के आरोप में राजस्थान की भरतपुर जेल में रखा गया है। लेकिन अब मोनू मानेसर को राजस्थान में अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है। मोनू मानेसर ने राजस्थान की कामां कोर्ट में याचिका दी है। इस याचिका के तहत मोनू मानेसर ने खुद को इस जेल से किसी और जेल में ट्रांसफर करने की अपील की है। और उस जेल में ट्रांसफर करने के लिए कहा है जिसमें कैदियों को पूरी सुरक्षा दी जाए। मोनू मानेसर ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में खुद को ट्रांसफर करने का इशारा दिया है। अजमेर से कामां की दूरी 223 किलोमीटर है।
मोनू मानेसर के वकील ने कहा है कि मोनू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर बार कोर्ट में पेश हो रहा है, लेकिन अब उसे सड़क पर ले जाना और इतनी दूर तक गाड़ी चलाना, उसकी जान को खतरा है। मोनू मानेसर की जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख 27 सितंबर रखी गई थी, लेकिन कोर्ट में वर्क सस्पेंड होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। और अब सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की गई है। मोनू मानेसर को हाई सिक्योरिटी जेल में एकांत सेल में सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।
मोनू मानेसर की सुरक्षा को लेकर जब जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जेल में ऐसा कुछ नहीं है जिससे मोनू को कोई खतरा हो। मोनू की सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। राजस्थान के 2 मुस्लिम युवक जुनैद-नासिर को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाने के केस में हरियाणा के मोनू मानेसर का नाम फिर चर्चा में आ गया है। नूंह हिंसा में भी काफी हद तक मोनू मानेसर का नाम सामने आया है।