देश रोज़ाना: हरियाणा के चंडीगढ़ में एक नई योजना शुरू की है। यह योजना विज्ञापन
से पैसे कमाने की योजना है। चंडीगढ़ के नगर निगम ने शहर के बाजार और टॉयलेट पर विज्ञापन लगाकर 5 साल के अंदर 40 करोड रुपए कमाने की योजना बनाई है। इसके लिए निगम की तरफ से ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। यह ड्राफ्ट लगभग बनकर तैयार है। अक्टूबर महीने में विज्ञापन के जरिए इसका टेंडर निकाला जाएगा। जो ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है उसमें प्रावधान रखा हैं कि अगर कंपनी को विज्ञापन का टेंडर लेने के बाद अगर परेशानी आती है, तो कंपनी 1 साल पूरा करने के बाद 3 महीने का नोटिस देकर टेंडर को छोड़ सकती है।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पहले सार्वजनिक शौचालय पर 55 जगह विज्ञापन लगाए जाते थे। इसे अब बढ़कर 191 करने की कोशिश है। शौचालय के अलावा बाजार में भी कुछ जगह चिन्हित की गई है। इसके लिए चंडीगढ़ के चीफ आर्किटेक्ट को चिट्ठी लिखकर अनुमति मांगी जा रही है।
करीब 2 साल पहले नगर निगम चंडीगढ़ ने 55 सार्वजनिक शौचालय पर विज्ञापन का ठेका डीकोड एडवर्टाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया था। कंपनी की तरफ से 28 करोड रुपए नगर निगम को देने थे लेकिन 1 साल पहले उस कंपनी ने सरेंडर कर दिया था। कंपनी का आरोप था कि कई टॉयलेट के चारों तरफ झाड़ियां उगी हुई है, और कई के पास बड़े-बड़े पेड़ होने के कारण उनकी टहनियों से विज्ञापन सही से दिख नहीं पता है। नगर निगम को कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी निगम की तरफ से उसे ठीक नहीं कराया गया।