हरियाणा में लगातार के क्लर्क की हड़ताल जारी है जिसको लेकर अब सरकार भी सख्त हो गई है। सरकार ने हड़तालियों के खिलाफ सीनो वर्क नो पेसी ऑर्डर जारी कर दिया है जिसको सख्ती से पालन करने के आदेश भी दे दिए हैं। बुधवार की रात को सरकार ने सभी जिलों के डीसी को यह लेटर जारी कर दिया है। हड़ताल पर बैठे क्लब की डिटेल तलब की जाएगी जिसके बाद 5 कॉलम का एक प्रोफॉर्मा भी जारी कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह में करीब 15 लाख हड़ताल पर हैं। सरकारी रिपोर्ट मिलने के बाद इन कर्मचारियों को लेकर कोई बड़ा फैसला भी सुनाया जा सकता है। सरकार का कहना है कि क्लर्क एसोसिएशन के साथ अच्छे वातावरण में बात हुई थी लेकिन क्लर्क की मांग है कि उनका ग्रह पर ₹19 हजार से बढ़ाकर ₹34 हजार कर दिया जाए जबकि दूसरे राज्यों में क्लर्क का ग्रेड हरियाणा के पास है। सरकार और क्लर्क एसोसिएशन के बीच अब तीन दौर की वार्ता हो चुकी है।
कल सुबह से शाम तक मीटिंग का दौर चलता रहा लेकिन 35 हजार ग्रेड पर किए जाने से सरकार ने साफ इंकार कर दिया है। और यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि पे स्केल सरकार बनाएगी लेकिन इतना नहीं जितना भी मांग रहे हैं।
हरियाणा में 5 जुलाई से चल रही क्लर्क एसोसिएशन की हड़ताल को आज पूरे 23 दिन हो गए हैं। हड़ताल के कारण 105 तहसीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रियों का काम बंद पड़ा है। इससे सूबे को 300 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है।