पूजा शर्मा देश रोज़ाना: हरियाणा के नूंह की जिम्मेदारी अब नए एसपी नरेंद्र बिजारणिया को सौंप दी है। जो लगातार नूंह में शांति व्यवस्ता कायम करने के प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी के साथ ग्राउंड लेवल की जानकारी लेकर उन्होंने मीटिंग की। जिसके बाद पता चला कि अभी फ़िलहाल गांव में कोई हलचल नहीं है। लेकिन आगे भी शांति बनाने का प्रयास रहना चाहिए।
नूंह हिंसा के बाद एसपी वरुण सिंगला को हटा दिया गया था। जिसके बाद अब नया एसपी नरेंद्र बिजारणिया को बना दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात होने के बाद नरेंद्र बिजारणिया ने ग्राउंड रिपोर्ट लेनी शुरू कर दी है। और साथ ही गांववासियों से यह अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग कर के गांव में शांति लाने का प्रयास करे। ताकि जल्द से जल्द स्तिथि पर काबू पाया जा सके।
एसपी नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि अभी फ़िलहाल कोई परेशानी नहीं है। हमने सभी की जिम्मेदारी सौंप दी है। जो गांव में मन मुटाव को कम करने का प्रयास कर रहे है। अबतक 56 नामजद आरोपियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। और 1 हज़ार से अधिक लोग इसमें गिरफ्तार हो चुके है। जो भी आरोपी इस हिंसा में शामिल है। उनकी अभी जांच की जा रही है। जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।