Thursday, March 13, 2025
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAनूंह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान है: अनिल विज

नूंह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान है: अनिल विज

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान है। जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है ये एकदम नहीं हुई। अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अब तक नूंह हिंसा में 6 की मौत की पुष्टि है।

नूंह को 8 थानों में बांटा गया है। प्रत्येक थाने पर IPS अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अभी तक 41 FIR दर्ज की गई हैं। अकेले नूंह में 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुग्राम, सोहना और रेवाड़ी में भी गिरफ्तारियां हुई हैं, और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया भी खंगाल रही है, जो-जो तथ्य मिलेंगे, उनके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है। साथ लगे जिलों में धारा 144 लागू की गई है।

गृह मंत्री ने कहा कि नूंह में हालात नियंत्रण में हैं। नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ-साथ कर्फ्यू लगा दिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स लगा दी गई है। विज ने कहा कि यह साजिश से हमला किया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मास्टरमांइड कौन है, उसको जल्द ही बेनकाब किया जाएगा।

विज ने कहा कि मैंने भी मोनू मानेसर की वीडियो देखी है, उसमें कहीं भी दंगा भड़काने की बात नहीं थी। मोनू मानेसर ने यात्रा में शामिल होने की अपील की है। विज ने कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर भड़काने वाली पोस्ट शेयर न करे, अगर कोई करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज ने बताया कि केंद्र से सुरक्षा बलों की 20 और हरियाणा की 30 कंपनियां मंगवाई गई हैं और एयरफोर्स को भी स्टैंडबाई रखा गया है, ताकि यदि एयर लिफ्ट की जरूरत हुई तो हम तैयार रहें। विज ने राजनीतिक पार्टियों को भी सलाह देते हुए कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, यह शांति बहाल करने का समय है और जो राजनीतिक पार्टियां बोल रही हैं वह अपने-अपने रिसोर्स से शांति बहाल करें।

विज ने बताया कि अभी तक 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। विज ने बताया कि 3 पुलिस कर्मियों को गोली लगी है जो वेंटिलेटर पर हैं। उनका उपचार चल रहा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

होली पर हुड़दंगबाजो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, शांति भंग करने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई

थाना पुलिस, यातायात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की टीम फिल्ड मे रहेगी तैनात, अलर्ट मोड में की जाएगी पुलिस पेट्रोलिंगफरीदाबाद पुलिस की तरफ...

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियो को साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने...

Recent Comments