Wednesday, February 5, 2025
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAAAP के रेवाड़ी विधानसभा के संगठन मंत्री ने मांगी दिल्ली व पंजाब...

AAP के रेवाड़ी विधानसभा के संगठन मंत्री ने मांगी दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर मुफ्त बिजली

Google News
Google News

- Advertisement -

रेवाड़ी। आम आदमी पार्टी की ओर से चलाए गए बिजली आंदोलन के तहत पार्टी के रेवाड़ी विधानसभा के संगठन मंत्री संजय शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने बिजली के महंगे बिल देने का आरोप लगाते हुए बिलों की होली जलाई। पार्टी की ओर से आज शहर के मौहल्ला विकास नगर, सरस्वती विहार, राजीव नगर, धक्का बस्ती तथा मौहल्ला छीपटवाड़ा में बिजली आंदोलन चलाया गया, जहां लोगों ने बिजली के बिल दिखाते हुए बताया कि एक तो पहले से ही बिजली महंगी है और दूसरा मीटर सिक्योरिटी के नाम पर उपभोक्ताओं से सालाना बिलों के एवरेज के आधार पर दो महीनों की बिल की कुल राशि को 6 किश्तों में नॉन एनर्जी के रूप में जबरन वसूला जा रहा है, जबकि मीटर सिक्योरिटी की राशि निगम ने पहले ही जमा करा ली थी।

उपभोक्ताओं ने कहा कि निगम स्लैब रेट से महंगी करके 200 यूनिट से ऊपर खर्च पर 50 पैसे ज्यादा लेकर जले पर नमक छिडक़ने का काम रहा है। इसके बाद उपभोक्ताओं ने विरोध स्वरूप बिजली बिलों की होली जलाई। आप पार्टी नेता संजय शर्मा ने सरकार से सिक्योरिटी के नाम पर की जा रही वसूली को बंद करने, 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने तथा दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर प्रति उपभोक्ता 600 यूनिट बिजली निशुल्क देने की सरकार से मांग की।

संजय शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार प्रति उपभोक्ता जहां 600 यूनिट बिजली निशुल्क व 24 घंटे दे रही है, वहीं हरियाणा सरकार 600 यूनिट बिजली के 4 हजार रुपये से अधिक वसूल रही है और बिजली में कटौती भी कर रही है। इस आंदोलन में पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश रघुनाथपुरा, सुरेश कुमार, जगदीश शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, प्रेम प्रजापति, सतीश मल्होत्रा, आजाद व गोपाल सहित अन्य लोग शामिल थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

देश रोजाना डेस्क। हरियाणा में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (LOCAL BODY ELECTION) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ...

बिशन लाल सैनी होंगे BJP में शामिल

चंडीगढ़ । हरियाणा में BJP परिवार में congres के एक बड़े नेता की एंट्री होने जा रही है। CM नायब सिंह सैनी के नेतृत्व...

Recent Comments