Palwal Accident : पलवल-मोहना मार्ग पर डाडोता गांव के मोड़ के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार चार दोस्तों में से तीन की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि मरने वालों में से एक जनौली गांव का और दो हरियाणा के अलावलपुर गांव के रहने वाले हैं। चांदहट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनकी परिजनों का सौंप दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, अलावलपुर गांव के निवासी सुमित (20 वर्षीय) ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर शाम अलावलपुर के रहने वाले उसके दोस्त पुनीत (20 वर्षीय) और हन्नी (20 वर्षीय) व जनौली गांव का रहने वाला विपिन (21 वर्षीय) कार से मोहना गांव होते हुए अलावलपुर गांव जा रहे थे। कार को उसका दोस्त पुनीत चला रहा था। लेकिन डाडोता गांव के मोड़ पर जैसे ही उनकी कार पहुंची तो अचानक एक नीलगाय कार के सामने आ गई। नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : International Women’s Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
हादसा इतना भयानक हुआ कि कार की दशा और दिशा दोनों बदल गई। जिससे कार में सवार चारों युवकों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को आनन फानन में बाहर निकलकर निजी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवा दिया। वहीं अस्पताल में चिकित्सकों ने पुनीत, विपिन व हन्नी को मृत घोषित कर दिया। हालांकि सुमित का एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के बयान दर्ज कर उनके शवों को सौंप दिया।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/