पलवल। पुराना जीटी रोड़ स्थित लाला लाजपत राय पार्क के समीप पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक हो लीक हो गई। पाइप लाइन जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान लीक हुई। गैस लीक होने पर जोरदार धमाका हुआ। हादसे में एक व्यक्ति सहित चार आग में झुलस गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार दुकानों पूरी तरह से जल गई, जिनमें करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा जेसीबी मशीन सहित कई वाहन भी जल गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मंगलवार को पेयजल पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने के लिए जेसीबी खुदाई कर रही थी। खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन लीक हो गई। पाइप लाइन से पीएनजी का रिसाव होने लगा और कुछ ही देर में धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी।लाइन के नजदीक चाय बना रहा व्यक्ति जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढे में गिर गया और आग में बूरी तरह झुलस गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के शिव विहार निवासी हरीचंद सिंगला के तौर पर की गई है।
झुलसे व्यक्तियों में जेसीबी मशीन चालक, दो दुकानदार और एक अन्य व्यक्ति बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड की तीन गाडियों ने करीब डेढ घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग पर कंट्रोल करने वाले सिलेंडर कामयाब नहीं हुए। तीन मंजिल दुकानों से उपर निकलती आग की लपटों को देखते हुए पुलिस ने पुरााना जीटीरोड पर यातायात को रोक दिया। बैटरी बेचने वाली दो, चाय बनाने वाली एक सहित छह दुकान जल गई। मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी चंद्रमोहन, एसडीएम ज्योति ने पीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से आग लगा और कंट्रोल नहीं होने के बारे में भी पूछताछ की। पीडितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए।