देश रोजाना, हथीन। गांव बीघावली के निकट घने कोहरे में कार अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होकर कार गढ़े में गिर गई। इस दुर्घटना में जीता खेड़ली निवासी जीवन लाल को गम्भीर चोटें आईं। उसको परिजन स्थानीय अस्पताल लाए जहां से उसको फरीदाबाद के बी के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान जीवन लाल की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हथीन थाना के जांच अधिकारी इमरान मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच की। जांच अधिकारी इमरान ने मृतक जीवन लाल का पोस्टमार्टम बी के अस्पताल फरीदाबाद में कराया।