सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि
देश रोजाना, हथीन। रोहतक क्षेत्र के लोक सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को हथीन आकर कांग्रेस नेता मंगल सिंह के भाई राजकुमार राघव के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राजकुमार राघव ने अपने जीवन काल में समाज के सभी वर्गों की सेवा की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रधान उदयभान ,स्थानीय विधायक मोहम्मद ईसराईल चौधरी , पृथला के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ,पूर्व विधायक नीरज शर्मा ,भाजपा शक्ति केंद्र के पूर्व प्रमुख सुधीर कुमार आर्य एवं कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा मे सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।