Saturday, February 22, 2025
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAमेले की आड़ में परोसी जा रही फूहड़ता, संगठनों ने सौंपा ज्ञापन ,पढ़े...

मेले की आड़ में परोसी जा रही फूहड़ता, संगठनों ने सौंपा ज्ञापन ,पढ़े पूरी खबर

Google News
Google News

- Advertisement -

 देश रोजाना, हथीन।  शहर में पुलिस थाने के सामने मैदान में आयोजित मेले के आयोजकों द्वारा जिला उपायुक्त पलवल के आदेशों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। इस मामले में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन स्थानीय एसडीएम को दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि आयोजक द्वारा जानबूझकर मेले की आड में सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के उद्देश्य से आर्या संस्कृत कला मंच के बैनर तले युवतियों के द्वारा देर रात तक फूहड डांस कराकर फूहड़ता परोसी जा रही है। जोकि आर्य संस्कृति और सनातन धर्म को सोची समझी साजिश के तहत बदनाम करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिससे सनातन धर्म और आर्य समाज की धार्मिक भावनायें आहत हो रही हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि बाल मनोरंजन  मेले में ना कोई शौचालय, न अग्निशमन यंत्र, इन और आउट मैन गेट साइन, एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की जमकर अनदेखी  की जा रही है। मेले में 50 फुट से ज्यादा ऊंचाई के झूले लगाये हुये है . इसके अतिरिक्त मेला आयोजक द्वारा 50/- व 100 रूपये की टिकट गेट पास के नाम पर वसूले जा रहे है। इतना ही नहीं देर रात तक तेज आवाज़ में गाने बजाए जाते हैं। जानकारी के अनुसार नगर पालिका में भी कोई शुल्क जमा नहीं किया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मेले आयोजक द्वारा किये जा रहे इस कुकर्त्य को तुरन्त बन्द कराने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में कानूनी कार्यवाही की जाये और इस मेले को तुरन्त प्रभाव से बन्द कराया जाये। संगठनों ने कहा है कि यदि प्रशासन इसे बन्द कराने में नाकाम रहता है तो सनातम धर्म व आर्य समाज के संगठन अपने स्तर पर कार्यवाही करने के लिये विवश होंगे। ज्ञापन देने में सुधीर आर्य, विकास आर्य, हरकेश आर्य, हेमंत आर्य, अंकित आर्य, तरुण आर्य, मोहित आर्य, नवीन आर्य, एडवोकेट कृष्ण कुमार व लोकेश कुमार, गजराज सिंह आर्य, आमिर पठान अध्यक्ष एबीवीपी, राशिद, छविकांत, दीपक, सबील, मुंनती चौधरी, तनुज सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments