प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल,पुनहाना चौक के निकट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सत्ती अखाडा समिति के तत्वाधान में आगामी 31 जनवरी को दंगल का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अखाडे के पहलवान महेश उर्फ मुद्दा और निब्बो पहलवान ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति अबकि बार माई दूज के उपलक्ष्य में 31 जनवरी को राजकीय विद्यालय के मैदान में चौबीसी दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आसपास के क्षेत्र के अलावा दिल्ली, राजस्थान, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों के नामी-ग्रामी पहलवान हिस्सा लेंगे। जिसके लिए कई प्रदेशों के पहलवानों को निमंत्रण भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख 11 हजार की होगी। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले चौबीसी के दंगल में विजेता पहलवानों के लिए लाखों रुपए की ईनाम राशी की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर निब्बो पहलवान, महेश उर्फ मुद्दा पहलवान, बंटू जेलदार, दिनेश पंडित, राजवीर रावत, ओमप्रकाश पटवारी, शीशपाल कडडन,प्रेमी, पार्षद पुनीत गौतम, टेकचन्द, एडवोकेट सतीश कुमार आदि मौजूद थे।