प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल, गांव भिड़ूकी में एक राशन डिपो होल्डर को राशन वितरण करने के दौरान गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा राशन की लाइन में खड़े उपभोक्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करने, राशन वितरण के दौरान व्यवस्था को बिगाड़ने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित डिपो होल्डर ने मामले की शिकायत हसनपुर थाना पुलिस को दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामला दर्ज नहीं कर सकी है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव भिड़ूकी निवासी अमर चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने राशन डिपो लिया हुआ है। उसने बताया कि जब में गांव में राशन उपभोक्ताओं को तेल वितरित कर रहा था तो उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी। उसने बताया कि तभी गांव निवासी रामदत्त अपने कुछ साथियों के साथ आया और लाइन में लगे उपभोक्ताओं को धक्का मारकर व गाली गलौच देता हुआ डिपो पर आ गया और कहने लगा कि सबसे पहले हमें राशन दे उसके बाद सभी को देना। उसने बताया कि जब मेरे पिता ने उसका विरोध किया तो उसने मेरे बुजुर्ग पिता को धक्का मारकर एक तरफ कर दिया और कहने लगा कि हम सबसे पहले राशन लेंगे। लाइन में खड़े उपभोक्ताओं ने भी जब उसका विरोध किया तो उसने उन्हें भी गाली गलौच देना शुरू कर दिया। उसने बताया कि जब हमने उससे लाइन के अनुसार राशन वितरित की बात की तो उसने हमे जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया। अमर चंद ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत हसनपुर थाना, होडल एसडीएम व विभाग के आला अधिकारियों से की है। जिससे कि इन दबंगों के खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्यवाही हो सके और राशन वितरण के कार्य में किसी भी प्रकार की अड़चन पैदा नहीं हो सके।