पलवल-हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश सगठंन मंत्री प्रवीण गर्ग ने केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट मे इन्कम टैक्स व जीएसटी मे छूट देने की मांग करते हुए कहा की केंद्र सरकार को इन्कम टैक्स मे 10 लाख रुपए तक की वार्षिक छूट केन्द्रीय बजट मे देनी चाहिए व जीएसटी मे सरलीकरण करके टैक्स की दरे कम करनी चाहिए जीएसटी की दरे दो प्रकार की स्लैब से ज्यादा नही होनी चाहिए जिसमे आम उपयोग मे आने बाली बस्तुओ पर 5 प्रतिशत जीएसटी व जरनल गुड्स
पर अधिकतम 15 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी नही होनी चाहिए टैक्स की दरे कम होने से व्यापार उधोग बढेग हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने भी वित्त मंत्री को पत्र लिखकर जीएसटी मे सरलीकरण व इन्कम टैक्स मे छूट देने की मांग की है