Sunday, February 23, 2025
19.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAकेंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने साइक्लोथॉन यात्रा को...

केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नूंह के लिए किया रवाना

Google News
Google News

- Advertisement -

देश की युवा पीढी नशे से दूर रहे। युवा पीढी की क्षमता देश व प्रदेश और समाज के उत्थान व उन्नति में काम आए। सरकार का पूर्ण प्रयास है कि हरियाणा हर प्रकार के नशे से मुक्त हो। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पहल को जिला करनाल से साइक्लोथॉन के जरिए से शुरू किया है। यह साइक्लोथॉन यात्रा पूरे प्रदेश के हरेक जिला में जाकर जन-जन को नशे की लत से दूर रहने का संदेश दे रही है।

यह वक्तव्य केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुरूवार को साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर पलवल के महाराणा प्रताप भवन से जिला नूंह के लिए रवाना करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान जन जागरूकता के बिना पूरा नहीं हो सकता। इसमें जन भागीदारी भी जरूरी है। इसलिए प्रत्येक जनमानस को नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि उसके सार्थक परिणाम से प्रदेश नशा मुक्ति की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर उनके साथ विधायक दीपक मंगला, विधायक जगदीश नायर तथा विधायक प्रवीण डागर भी मौजूद रहे। 

केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान कभी रूकना नहीं चाहिए। आमजन भी इस मुहिम में शामिल होकर नशा मुक्त अभियान को निरंतर जारी रखें। उन्होंने साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे प्रत्येक प्रतिभागी को बधाई देते हुए आगे की यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। केंद्रीय राज्यमंत्री समेत विधायकों ने साइक्लोथॉन यात्रा के प्रतिभागियों पर फूलों की वर्षा कर उनका हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में शामिल साइकिलवाहक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो जन-जन को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता की अलख जगाने का काम कर रहे हैं।

करनाल से 1 सितंबर को शुरु हुई यह यात्रा 25 सितंबर को करनाल में ही संपन्न होगी। प्रदेशभर में साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में इसके सफल परिणाम देखने को मिलेंंगे। हमें मिल-जुलकर नशे को जड़ से खत्म करने का पूरा प्रयास करना चाहिए, ताकि युवा पीढी को इसकी गिरफ्त से दूर रखा जा सके। श्री गुर्जर ने जन्माष्टïमी के पावन पर्व पर सभी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई भी दी।

उपायुक्त नेहा सिंह ने साइकिल रैली के सफल आयोजन की बधाई देते हुए युवाओं से आह्वïान किया कि वे इस मुहिम से अवश्य जुड़ें। इस मुहिम से जुडक़र युवा जीवनभर नशे से दूर रहने का संकल्प लेें। नशा सुखी परिवार को बर्बाद कर देता है। हमें एकजुट प्रयासों से नशे को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में विद्यार्थियों तथा आमजनमानस को भी शामिल किया है, ताकि यह संदेश घर-घर और जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने युवाओं से हर प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने भविष्य निर्माण पर ध्यान देने का आह्वïान किया।

साइक्लोथॉन में स्कूली विद्यार्थियों सहित खिलाड़ी हुए शामिल

पलवल के महारणा प्रताप भवन से जिला नूंह के लिए रवाना हुई साइक्लोथॉन यात्रा में स्कूली विद्यार्थियों सहित जिला के खिलाडिय़ों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। जगह-जगह पर ग्रामीणों ने साइक्लोथॉन पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवद्र्घन किया। भारत माता की जय-जयकार के जोरदार नारे लगाते हुए साइक्लोथॉन ने नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया। यह साइक्लोथॉन महाराणा प्रताप भवन से शुरू होकर गांव रतीपुर, दुर्गापुर, भंगूरी, फिरोजपुर राजपूत, मुक्का चौहान होटल हथीन, हथीन, पहाडी, अंधरौला, कोट होते हुए नूंह जिला पहुंचेगी।

नशा विरोधी नारे लगाते हुए नशे से दूर रहने का दे रहें हैं संदेश

नशा मुक्ति के नाम थीम के साथ साइकिल यात्रा में शामिल युवाओं ने नशा विरोधी नारे लगाते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। गांव-गांव और नगर-नगर से गुजरते हुए साइकिल रैली ने नशे के खिलाफ एक माहौल बनाया। जागरूकता की ऐसी अलख जगाई जो नि:संदेह कारगर साबित होगी।

इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने साइक्लोथॉन का स्वागत अभिवादन करते हुए समस्त उपस्थिति के समक्ष नशा के दुष्प्रभावों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि नशा जीवन के लिए एक अभिशाप है। इसके घातक परिणाम मानव को स्वास्थ्य से लेकर परिवारजन व समाज को भी भुगतने पड़ते हैं। महेश मलिक ने साइक्लोथॉन समेत समस्त उपस्थिति को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए सभी को नशे से दूर रहने का आह्वïान किया। नागरिक अस्पताल के डा. आदित्य कौशिक ने भी सभी को कार्यक्रम में नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुक्सान के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, नगर परिषद चेयरमैन यशपाल, वाइस चेयरमैन मनोज बंधू, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एएसपी जसलीन कौर, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश द्विजा, डीएसपी विजयपाल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, रैडक्रॉस सचिव वाजिद अली, खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, महेश मलिक, मंच संचालक जसबीर सिंह तेवतिया, मांगेराम कटारिया सहित साइक्लोथॉन के प्रतिभागी व विभागीय अधिकारी एवं मौजिक लोग, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

वासुदेव अरोड़ा वार्ड नम्बर 37 के मतदाताओं की एक मात्र पंसद

समस्याओं का एक ही समाधान, तीर कमान तीर कामन फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नम्बर 37 के र्निदलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनके समर्थकों के तूफान की तेज हवाओं में बाकि सभी उम्मीदवारों की हवा निकल रही है। वार्ड नम्बर 37 में मतदाताओं की एकमात्र पंसद वासुदेव अरोड़ा हैं और वार्ड की जनता जान चुकि है कि समस्याओं का एक ही समाधान तीर कमान। वासुदेव अरोड़ा ने सैक्टर 9 के डोर टू डोर अभियान में मतदाताओं को कहा कि वह अपने वार्ड की सभी समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इन समस्याओं के समाधान के लिये 2 मार्च को आप मेरे चुनाव चिन्ह तीर कमान के सामने वाला बटन दबाकर मुझे नगर निगम में पार्षद के रूप में भेजें। समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि वासुदेव अरोड़ा पिछले 25 वर्षों से बिना किसी पावर के अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान करते रहते है इसलिये आज हम सभी का कर्तव्य बनता है कि वासुदेव अरोड़ा की सेवाओं को सरकारी ताकत देकर अपने वार्ड के विकास को गति प्रधान करें। सैक्टर 9 में डोर टू डोर अभियान में हर घर से लोग उनको वोट देने का वादा करके उनके साथ समर्थन में उनके हक में वोट की अपील करने उनके साथ निकलते जा रहे थे और वहाँ के लोगों का कहना है कि बाकि नेता केवल वोट के समय नजऱ आते है लेकिन वासुदेव अरोड़ा हर समय उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं इसलिये इस बार उनके बहुत ही भारी मतों से एकतरफा जीत के साथ नगर निगम पंहुचायेंगें। वासुदेव अरोड़ा

नादान और नफरत करने वाले क्या जानें ‘उर्दू की मिठास’

तनवीर जाफ़री                                 आपने छात्र जीवन में उर्दू कभी भी मेरा विषय नहीं रहा। हाँ हिंदी में साहित्य रत्न होने के नाते मेरा सबसे प्रिय...

Recent Comments