देश रोज़ाना: हरियाणा के पलवल में युवा सशक्तिकरण एवं युवाओं को आगे लाने का कार्य जोरों- शोरों से चल रहा है। सरकार ने इसका जिम्मा हरियाणा प्रदेश में स्थित सरकारी आईटीआई के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप दिया है। बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डॉ विवेक अग्रवाल ने प्रदेश भर के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें विस्तार से जानकारी दी गई।
यह जिम्मेदारी युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग हरियाणा की थी। अब सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग में शामिल कर दिया है। इससे पूर्व युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग हरियाणा इसे देख रहा था। जिसके तहत जिला स्तर पर नेहरू युवा केंद्र कार्यालय का गठन किया गया था। इसके तहत प्रतिवर्ष एक जिला युवा उत्सव का आयोजन करवाया जाता है। प्रदेश में इस समय 19 नेहरू युवा केंद्र कार्यरत हैं। जो भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की संस्था है।
इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य करते हुए आईटीआई की जिला स्तर के सभी प्रिंसिपल को जिला यूथ कोऑर्डिनेटर अर्थात जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी नियुक्त किया गया है । इनके अधीन प्रत्येक खंड स्तर पर एक-एक ब्लॉक यूथ कोऑर्डिनेटर तथा उसके साथ जूनियर यूथ कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
प्रदेश भर में 143 ब्लॉक में लगभग 6,222 ग्राम पंचायत है। ऐसे में अब इन सभी गांव में युवा कार्यक्रम का जिम्मा आईटीआई के करीब 250 अधिकारियों/ कर्मचारियों को सौंपा गया है। आईटीआई के कर्मचारी गांव स्तर पर युवा क्लब का गठन करवाएंगे, तथा इसे हरियाणा रजिस्ट्रेशन ऑफ़ सोसायटी एक्ट 2012 के तहत पंजीकृत करवाएंगे।
युवा मंडल में न्यूनतम 11 युवा शामिल किए जाएंगे। जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। युवा क्लब का कार्य समाज सेवा तथा जागरूकता सम्मिलित कार्य करना होता है। अब पलवल आईटीआई के अंतर्गत पलवल, होडल, पृथला ब्लॉक, हथीन, हसनपुर ब्लॉक, आईटीआई कुशक- बडोली ब्लॉक दिया गया है ।
यह रहेंगे मुख्य कार्य
गांव में एक नए युवा क्लब का गठन करना , जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन करना , नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाना, राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम करना, सामुदायिक विकास कार्यक्रम करना, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम करना, पर्यावरण जागरूकता करना, सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम करना l