देश रोज़ाना: हरियाणा के पानीपत से फिर एक बार शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला छोटी बच्ची को लाल चुनरी में रखकर मंदिर के बाहर छोड़ गई। जैसे ही इस छोटी बच्ची के बारे में राहगीरों को पता चला तो उन्होंने मंदिर के पंडित से संपर्क साधा और तुरंत इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मंदिर के बाहर लगे एक कैमरे से सीसीटीवी फुटेज लेकर महिला की जांच करनी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।
पानीपत के SD मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने कंजक की लाल चुनरी में 2 दिन की नवजात बच्ची पाई गई। इस मामले पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया है। जिसमें एक महिला एक रिक्शे से छोटे बच्चे को लेकर उतरती दिख रही है। सीसीटीवी में रिक्शे की न. प्लेट साफ़ नहीं आ रही है। लेकिन पुलिस जल्द ही इस मामले में कोई अहम सुराख़ निकाल ही लेगी।
मंदिर के बाहर पाई गई बच्ची को पुलिस ने डॉक्टरों के हवाले कर दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की। और उसे स्वस्थ बताया। बच्ची दूध पी रही है। बच्ची का वजन 2 किलो 100 ग्राम है। अगर 15 दिन तक बच्ची के अभिभावक नहीं मिलते है तो पुलिस बच्ची को CWC के हवाले कर देगी। जिसके बाद CWC बच्ची का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाएंगें।