हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा है। पटवारी के द्वारा दुकान का इंतकाल चढ़ाने के लिए दुकानदार से रिश्वत मांगी जा रही थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बात की जानकारी दी गई जिसके बाद ब्यूरो की टीम जांच पड़ताल में जुट गई।
एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जुगल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष की तहसील कुलां के सामने एक मिठाई की दुकान है। एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पटवारी धर्मवीर द्वारा उस दुकान का इंतकाल चढ़ाने के नाम पर 25 हजार रुपए की मांग की। जिसमें वह 10 हजार रुपए दे चुका है और 15 हजार रुपए की और मांग की जा रही है।
धर्मवीर ने बताया कि वह अपनी दुकान का इंतकाल चढ़वाने के लिए पटवारी के चक्कर काट काट कर परेशान हो गया है जिसके बाद पटवारी ने रिश्वत की मांग की। पटवारी ने कहा कि उसने नायब तहसीलदार को भी रुपए देने हैं। इस बात को लेकर नायब तहसीलदार से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल कार्यवाही जारी है। जांच के आधार पर जो निष्कर्ष निकलेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।