Faridabad News: आज के समय में लोग सडको के जाम के साथ साथ गोवंश के जाम से भी बेहद परेशान है। आए दिन उन लोगो को अवारा गोवंश के वजह से जाम का सामना करना पड़ता है साथ ही हादसों के भी शिकार होते है।
वैसे तो कहने के लिए फरीदाबाद में तमाम गोवंश को रखने के लिए गौशालाऐं बनाई जाती है लेकिन गौशालाओ से ज्यादा गोवंश सडको पर देखने को मिलता है।
आवारा गोवंश के कारण लगता है जाम
आज के समय में लोग सडको के जाम के साथ साथ गोवंश के जाम से भी बेहद परेशान है। आए दिन उन लोगो को अवारा गोवंश के वजह से जाम का सामना करना पड़ता है साथ ही हादसों के भी शिकार होते है।
वैसे तो कहने के लिए फरीदाबाद में तमाम गोवंश को रखने के लिए गौशालाऐं बनाई जाती है लेकिन गौशालाओ से ज्यादा गोवंश सडको पर देखने को मिलता है।
आपस में भिड़ते है गोवंश, जनता भी होती है घायल
यह गोवंश सड़क पर रहते है तो यह लोग आपस में भीड़ भी जाते है जिसके कारण पब्लिक को भी यह लोग घायल कर देते है लेकिन इसको लेकर निगम अधिकारीयों का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।
कई बार इसको लिए नगर निगम की ओर से पशु वाहन लाए गए है लेकिन उसके बावजूद भी इन आवारा गोवंश का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
शिकायतों के बाद भी नहीं होती सुनवाई
लोगो की माने तो उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत भी की है लेकिन उसके बावजूद भी इस बारे में कोई सुनवाई नहीं की गई है। उनका यह भी आरोप की शिकायत की न तो कोई सुनवाई होती है न ही कोई उसपर संज्ञान लिया जाता है। जिसके कारण यह दहशत का माहौल खतम नहीं होता है।
वही अधिकारीयों का कहना है कि यदि उनके पास कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया जाता है और कार्यवाही की जाती है।
सड़क पर घूमते आवारा पशुओं और उनकी गंदगी से कब छुटकारा मिलेगा। फरीदाबाद जो की स्मार्ट सिटी के तौर पर चिन्हित किया गया है, क्या यही स्मार्ट सिटी की पहचान है ? सड़कों पर घूमते आवारा पशु, उनकी गंदगी, सड़कों में बने गड्ढे,गंदा जलजमाव,जिसकी वजह से फैलता डेंगू।
— Dilip Dubey (@Dilip_KDubey) September 27, 2023
स्थानीय व्यक्ति ने किया ट्वीट
इस बारे में फरीदाबाद वासी दिलीप दुबे ने भी ट्वीट किया और लिखा कि ”सड़क पर घूमते आवारा पशुओं और उनकी गंदगी से कब छुटकारा मिलेगा।
फरीदाबाद जो की स्मार्ट सिटी के तौर पर चिन्हित किया गया है, क्या यही स्मार्ट सिटी की पहचान है ? सड़कों पर घूमते आवारा पशु, उनकी गंदगी, सड़कों में बने गड्ढे,गंदा जलजमाव,जिसकी वजह से फैलता डेंगू।”