रविवार की देर शाम भाटिया कॉलोनी में पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल के संरक्षण में राजीव कत्याल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष का स्थानीय निवासियों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलायें व नौजवान मौजूद रहे। राजीव कत्याल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाटिया कॉलोनी सहित पूरे इलाक़े की समस्याएँ मेरी समस्याएँ है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों के सुख दुख सहित उनकी समस्याओं का निवारण करना और आम जन की बात को शासन प्रशासन तक पहुँचाने के लिये पूरी तन्मयता से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद लोगो से संवाद क़ायम करते हुए राजीव कत्याल ने कहा कि इस बात में कोई दौराय नहीं है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास के लिए जितने फंड्स पलवल को भेजे, धरातल पर उतना कार्य नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों का लाभ आम जन को मिले, विकास के लिए आने वाली निधि का सही उपयोग हो तथा योजनाओं का पूरा क्रियान्वयन हो इसके लिये ज़रूरी है की जन प्रतिनिधि लोगों के साथ निरंतर संपर्क क़ायम रखें।
कत्याल ने कहा कि यदि जनसहयोग से उन्हें इलाक़े की सेवा का मौक़ा मिला तो एक सच्चे जनप्रतिनिधि होने के कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करते हुए पलवल को प्रदेश का नम्बर एक क्षेत्र बनाने के लिये कृतसंकल्प रहेंगे।
कार्यक्रम में कॉलोनी वासियों ने पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, राजीव कत्याल व अन्य अतिथियों का पगड़ी बांधकर तथा फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। कॉलोनी के युवा जलूस की शकल में राजीव कत्याल को सभा स्थल पर लेकर पहुँचे। कॉलोनी की तरफ़ से व्यवसायी संजय गर्ग, राधे श्याम व युवा समाजसेवी शैलेंद्र ने पूर्ण समर्थ का आश्वासन दिया जिसका कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रधान ने किया।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से मुकेश ठाकुर, रामपाल ठाकुर, सोनू ठाकुर, हाकिम सिंह, विक्रम सिसोदिया, हरेन्द्र सिंह, सोनू हिंदू, अखिल हिंदू, भोला पण्डित, कपिल, व सैकड़ों के संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद रहे।