Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadहिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत कवि सम्मेलन में कवियों ने दिखाया अनोखा अंदाज़

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत कवि सम्मेलन में कवियों ने दिखाया अनोखा अंदाज़

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने कवि सम्मेलन की सार्थकता व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत कवि सम्मेलन में विद्यार्थी प्रत्यक्ष रूप में साहित्य से जुड़ते हैं और साहित्य के प्रति उनके अंदर अधिक रुचि उत्पन्न होती है।

इस कार्यक्रम के संयोजक नंदकिशोर ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े हुए विभिन्न कवियों ने अपने प्रस्तुतियां दी। कवि देवेंद्र गौड ने सबसे अधिक तालियां बटोरी। उन्होंने बच्चों से जुड़ी हुई कविताएं बोलकर बच्चों के मन को खूब गुदगुदाया और आनंद लिया। प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने देवेन्द्र गौड की निकट भविष्य में प्रकाशित होने वाली “बाल गीत” पुस्तक की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

प्रसिद्ध कवि मोहन शास्त्री ने मां सरस्वती की वंदना बोली तथा कविता के माध्यम से हिंदी का महत्व बताया। कवि देवेंद्र कुमार ने बेटियों की महत्ता पर प्रसिद्ध पंक्ति बोली, “बेटा घर में हो तो बेशक चूल्हा ठंडा रह जाए, बेटी घर में हो तो भूखा मेहमान नहीं जा सकता है”! राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मिमिक्री आर्टिस्ट अमित गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विभिन्न फिल्मी कलाकारों की आवाज निकाली तथा हवाई जहाज के चढ़ने उतरने से लेकर, रेल की पटरी के मोड पर रेल तथा हॉर्न की आवाज निकाल कर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों तथा अध्यापकों ने भी अपनी रचनाएं सुनाई। इनमे संस्कृत की प्राध्यापिका रेणु कुमारी ने हिन्दी के मह्त्व तथा अंग्रेज़ी विषय की प्राध्यापिका कविता यादव ने टैब द्वारा पढ़ाए जाने पर चुटकी ली। बल्लभगढ़ कन्या विद्यालय से आई अध्यापिका दिशा भाटी ने अध्यापिका पत्नी और व्यवसायी पति के बीच के संवाद को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर हसला के जिला प्रधान संदीप चौहान, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य पवन गुप्ता तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी -1 के प्रधानाचार्य राजेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह, सदस्य तेजपाल लोहिया, सरदार गुरमीत सिंह ने सभी कवियों का विद्यालय में आने पर धन्यवाद व्यक्त किया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

आंबेडकर के मान-अपमान की नहीं, दलित वोट बैंक की चिंता

सुमित कुमारपिछले सप्ताह राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस और विपक्षी दल...

Kejriwal scheme:दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक सहायता, पंजीकरण कल से

आम आदमी पार्टी (Kejriwal scheme:) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण सोमवार से शुरू करने की...

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

Recent Comments