फिरोजपुर झिरका। नूंह पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे स्थित घाटा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुए चार साइबर अपराधियों को दबोचा है। पुलिस ने इन पेशेवर अपराधियों से 3 लाख 35 हजार रुपये की ठगी की गई रकम समेत फर्जी खातों के अलावा तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम हेतु निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना के नेतृत्व में गठित एक टीम जिले के महू चोपड़ा बॉडी कोठी मार्ग पर मौजूद थी । उसी समय सूचना मिली कि साइबर ठगी करने वाले सुदेश, साजिद, नईमुद्दीन, राशिद, कालू निवासी सिंगार थाना बिछोर व मोहम्मद अब्बास निवासी लुहिंगाकला थाना पुन्हाना साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर दिल्ली मुंबई के रास्ते गुड़गांव से फिरोजपुर झिरका आएंगे।जिन्हें ठगी की रकम व सबूतों सहित दबोचा जा सकता है।सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बीवां टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर दी ।
यह भी पढ़े: सुखपाल के लिए फरिस्ता बनकर आया सुरक्षा सेवा न्याय फाउंडेशन
पुलिस ने दबोच
थोड़ी देर बाद ही एक सफेद रंग की कार आई जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक कार को रोक उतरकर खेतों के रास्ते फरार हो गया, जबकि इस दौरान कार सवार चार युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। जिनकी पहचान साजिद, नईमुद्दीन, राशिद निवासी सिंगार व मोहम्मद अब्बास निवासी लुहिंगाकला थाना पुन्हाना के रूप में हुई जबकि फरार युवक की पहचान भी कर ली गई है ।सभी आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से अलग-अलग बैंकों के तीन एटीएम कार्ड व 3 लाख 35 हजार रुपये बरामद हुए।
ऑनलाइन धोखाधड़ी
पूछताछ पर सभी युवक साइबर अपराध में संलिप्त पाए गए। जिन्होंने लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर फर्जी बैंक खातों में ठगी की रकम जमा कराई थी। जिसे फर्जी एटीएम कार्ड के माध्यम से निकाला गया था। नूंह साइबर थाना पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com