हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा है। कैप्टन राव इंद्रजीत को गुमशुदा करार देते हुए कहा कि सांसद आखिर है कहां उनकी गुमशुदगी का पता लगाना चाहिए।
सांसद राव इंद्रजीत सिंह पिछले 4 साल के कार्यकाल में कई विकास कार्य कराना तो बहुत दूर की बात है उनका चेहरा तक नहीं दिखाया है।अभी मानसून का समय बाकी है ऐसे में राजस्थान की तरफ से छोड़े जाने वाला दूषित पानी गुरुग्राम में आना बंद नहीं हुआ है।
सांसद ने धारूहेड़ा में आने वाले केमिकल युक्त पानी को रोकने को लेकर समाधान नहीं कराया जिससे गुरुग्राम की जनता के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सांसद रवि इंद्रजीत सिंह नई जीत तो हासिल कर ली लेकिन गांव में लोगों का धन्यवाद तक करने नहीं पहुंचा।भाजपा के शासन में ही नहीं बल्कि दक्षिणी हरियाणा में भी विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है। सिर्फ घोषणा की जाती है उन घोषणाओं पर अमल नहीं हो पाता।
रेवाड़ी में मेडिकल कॉलेज की घोषणा काफी समय पहले की गई है लेकिन आज तक उस परियोजना को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।मंगलवार को कई दिनों से कोर्ट परिसर में चल रहे बार एसोसिएशन के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे। वकील धारूहेड़ा थाना प्रभारी रहे पहला सिंह पर केस दर्ज कराने की मांग भी की।