लाडवा । लाडवा में शिवरात्रि पर्व को लेकर लाडवा की राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा जोर-शौर से तैयारियां की जा रही है। जिसमें शहर अन्य सामजिक व धार्मिक संस्थाए भी अपना सहयोग दे रही है। समिति प्रधान राजेश वर्मा ने बताया कि शिवरात्रि पर्व को लेकर समिति द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। जिसमें समिति द्वारा शिवरात्रि पर्व पर एक भव्य कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर्व से पहले शहर में प्रभातफेरी भी निकाली जा रही है। प्रभातफेरी सुबह पांच बजे मेन बाजार स्थित शिव चौंक से शहर में अलग-अलग यजमान के निवास स्थान पर पहुंच कर एक भजन कीर्तन करती है। कीर्तन में भोले नाथ के भजनों को गाकर शिव गुणगान किया जाता है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीटें भाजपा ही जीतेगी
रोटरी क्लब के प्रधान के निवास पर प्रभातफेरी पहुंची
वहीं मंगलवार को रोटरी क्लब के प्रधान अंकुर गुप्ता के निवास पर प्रभातफेरी पहुंची व शिवगुणगान किया गया। वहीं समिति की ओर से परिवार को महादेव का आशीर्वाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मौके पर जोगध्यान, डॉ. अशोक निर्मल, राकेश गर्ग, अशोक सिंगला, कुंवर सिंघल, हेमंत सैनी, सोमनाथ, सुमित गर्ग, रणित कम्बोज, नरेश गर्ग, आशीष फौजदार, अमित सिंघल, मिंटू कम्बोज, अनिल मलिक, विक्की मलिक, सतीश धवन, अनुभव गर्ग, मोंटी, सुमित सिंघल, शशांक सिंघल, विक्की शर्मा, सौरभ शर्मा, शिवांश कम्बोज, सौरभ सैनी, विवेक शर्मा आदि मौजूद थे।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com