लाडवा। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य Dr. गणेश दत्त ने कहा कि PM Modi के लिए पूरा देश एक परिवार है। 140 करोड देश की जनता बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव प्रधानमंत्री की नीतियों से लाभान्वित हो रही है और विश्वास जता रही है। Modiने दस साल के कार्यकाल में देश की सनातन संस्कृति को संरक्षित नहीं किया बल्कि विरासत को मजबूत बनाने का कार्य भी किया।
किसान की फसलों का उचित दाम
सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डा. गणेश दत्त गांव निवारसी में लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि भारतीय Janata Party विश्व की सबसे बडा राजनैतिक दल है और देश के PM Modi विश्व के सबसे बडे नेता के रूप में उभरे हैं और आज दुनिया उनकी ओर निहार रही है। 10 साल के मुकाबले करीब 60 साल का कांग्रेस का शासन मोदी के विकास कार्यों की तुलना में कम पडता है। 12 करोड शौचालयों का निर्माण 11 करोड से अधिक किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कमेरे वर्ग को तीन लाख करोड की राशि दी गई और किसान क्रेडिट कार्ड व पशुधन क्रेडिट योजना के अन्तर्गत सुविधा मिली और किसानों की उनकी फसलों का उचित दाम डेढ गुणा होकर मिलता है।
यह भी पढ़ें : भाजपा एक ऐसी पार्टी है,जो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में देश में कार्य कर रही है
उज्जवला योजना, उजाला योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, जनधन योजना, आयुष्मान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आवास योजना अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ गरीब, जरूरतमंद लोगों को पहुंचा हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने सभी केन्द्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया और उनके साथ अनेक लाभकारी योजनाएं भी शुरू की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होनें रोष जताया कि जो लोग परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टिकरणवाद के मसिहा बने रहे ऐसे घमंडिया गठबंधन के नेता पीएम मोदी की बढती लोकप्रियता से बौखलाहट में हैं और अनाप-सनाप ब्यानबाजी करते हैं ऐसे लोगों को देश की जनता सबक सिखाएगी और मोदी की अगुवाई में 400 से अधिक सीटें जताकर तीसरी बार देश की बागडोर डबल इंजन को सौंपेगी। मौके पर नरेन्द्र कुमार, अवतार, अरविंद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/