Friday, March 14, 2025
32.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAहरियाणा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध, ग्रामीणों ने दायर की कोर्ट...

हरियाणा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध, ग्रामीणों ने दायर की कोर्ट में याचिका

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में जल संरक्षण के लिए बनाए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट पर विवाद देखने को मिला है। गांव तलवाड़ी में एनजीटी के निर्देश के बाद वॉटर ट्रीटमेंट और तालाब की खुदाई का काम शुरू हुआ था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण इसे रोक दिया गया। यह ग्रामीणों का तीसरी बार विरोध है। काफी लंबे समय से ग्रामीण लगातार इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर रहे हैं जिसके कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

गांव तलवाड़ी का सारा गंदा पानी घघर नदी में बहता है। वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सख्त हिदायत दी हैं कि किसी भी गांव का गंदा पानी नदी में न जाए जिसके लिए वहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है ताकि सारा गंदा पानी एक जगह इकट्ठा हो जाए और उसे गंदे पानी का प्रयोग साफ करके सिंचाई के लिए किया जाए लेकिन ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इस दौरान गांव में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

ग्रामीणों का कहना है कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने से उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ेगा। साथ ही लोगों के बीमार होने का भी खतरा है। ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि यह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कहीं दूर बनाया जाए। ग्रामीणों ने इसको लेकर कोर्ट में स्टे लेने के लिए केस दायर किया है जिस पर 3 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी। जो भी फैसला 3 अक्टूबर के बाद आएगा उसी के आधार पर कार्य किया जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments