प्रवेश चौहान, देश रोजाना
गुरुग्राम। केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुग्राम में एनएफटी, एआई व मेटावर्स के युग मे शुक्रवार को अपराध और सुरक्षा थीम पर आयोजित दो दिवसीय जी20 सम्मेलन के समापन से पहले सुरक्षा विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने राज्यों द्वारा साइबर सुरक्षा के मद्देनजर इस दौरान प्रदर्शित की गई स्टॉल पर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीकों और विभिन्न नवाचारों के बारे में भी जानकारी ली। केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कदमों और लोगों को इसके प्रति सचेत करने के लिए चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों पर आधारित सूचना, जन संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा भी की। उन्होंने स्टॉल का अवलोकन करते हुए वहां प्रदर्शित की जा रही डॉक्युमेंट्री को भी देखा जिसमें हरियाणा में हुए पुलिस सुधार, पंचकूला में साइबर फोरेंसिक लैब की स्थापना, साइबर हेल्पलाइन 1930, 318 साइबर हेल्प डेस्क, 29 साइबर पुलिस स्टेशन सहित अपराध की रोकथाम और सुरक्षा आदि जैसे विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
इस दौरान हरियाणा पुलिस के स्टॉल का अवलोकन कर रेल मंत्री वैष्णव ने प्रदर्शनी में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपनाई जा रही रणनीति को भी समझा। वहीं जिला नूहं के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि सीएम मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस द्वारा अप्रैल 2023 में साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट मेवात में बड़े पैमाने पर कार्यवाही शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि यह भारत में अबतक की सबसे बड़ी छापेमारी थी जिसमें कुल 5000 पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने 14 गांवों में फैले 320 साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान छापेमारी में उनके पास से 66 मोबाइल , बड़ी संख्या में आईटी डिवाइस सहित 5 माइक्रो एटीएम मशीन जब्त की और इसके अलावा 739 फर्जी सिम, 307 फर्जी बैंक खाते और 199 यूपीआई हैंडल के विवरण सहित कई फर्जी दस्तावेजों का खुलासा भी इस दौरान किया गया।
सीएम मनोहर लाल के मार्गदर्शन में की गई इस पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर की गई यह कार्यवाही निश्चित रूप से साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने कीकोशिशों को एक नई गति प्रदान करेगी।
गौरतलब है कि दो दिवसीय प्रदर्शनी में सीएम के नेतृत्व में ऐसे अपराधों को रोकने और जांच में तेजी लाने के लिए साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता फैलाने और पुलिस कर्मचारियों की क्षमता निर्माण व प्रशिक्षण सहित साइबर फोरेंसिक सुविधाओं में सुधार आदि के लिए चलाए गए उल्लेखनीय कार्यक्रम और उपलब्धियां डिस्पले की गई हैं। पुलिस की ओर से दो अलग-अलग स्टॉल पर यह उपलब्धियां सूचना, जनसम्पर्क, भाषा व संस्कृति विभाग हरियाणा के साथ फिल्म व ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित की गई हैं और हरियाणा सरकार की जन सुरक्षा को लेकर देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने प्रदत्त सेवाओं की जानकारी ली।