हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली सरकार जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिग्विजय चौटाला पर आरोप है कि यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, उनके साथ जैजी बी के छात्र विंग आईएनएस की हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल भी थे।
राजस्थान सरकार ने इस साल नवंबर दिसंबर में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव के चलते छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी है। दिग्विजय चौटाला की अगुवाई में आई एन एस ओ के सदस्य छात्र संघ चुनाव कराने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
दिग्विजय चौटाला का कहना है कि राजस्थान सरकार शिक्षा के मंदिरों को बंद करवाने का काम कर रही है। जेल में डाल कर उनके लक्ष्य को खत्म नहीं किया जा सकता है।जेल से बाहर आने के बाद हम अगली बार सीएम अशोक गहलोत के घर का घेराव करेंगे।