कविता। फरीदाबाद….
भगवान श्री राम की और अयोध्या में बना रहे श्री राम मंदिर की तस्वीर वाले 500 रुपये के नई सीरीज के नोट की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इसे लोग अपने डीपी, स्टेटस समेंत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं। जबकि ये नोट पूरी तरह से फेक है, जिसे एडिट कर तैयार किया गया है। नोटबंदी के बाद जारी महात्मा गांधी सीरीज के नए नोटों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
जानकारी के मुताबिक श्री राम सीरीज के 500 रुपये के नोट वायरल जनवरी महीने के अंत में होने वाले राम मंदिर अभिषेक समारोह से पहले सोशल मीडिया पर नई सीरीज के 500 रुपये के बैंक नोट की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें महात्मा गांधी की जगह भगवान श्री राम की तस्वीर लगी हुई है। दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले सरकार ने नई सीरीज के नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाते हुए उस पर भगवान श्री राम की तस्वीर को लगाने का फैसला लिया है। जबकि हकीकत ये है कि श्री राम की तस्वीर के साथ वायरल हो रही 500 रुपये के नोटों की तस्वीर एडिटेड और फेक है। बैंक ने नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।