फरीदाबाद। श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने सुन्दर रथ यात्रा ग्रेटर फरीदाबाद में निकाली जो साई धाम से प्ररांभ होकर सेक्टर 86, सेक्टर 87, सेक्टर 88 होते हुए साई धाम पर समाप्त हुई। रथ यात्रा में शिरडी साई बाबा स्कूल के 1500 छात्र-छात्राऐं व सभी शिक्षक गण शामिल हुए।
यात्रा में श्री राम, सीता माता, लक्ष्मण, और हनुमान जी की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। डीजे के माध्याम से भगवान श्री राम के भजन बजाए गए। रास्ते में प्रसाद वितरण किया गया और मन्दिर में भण्डारे का आयोजन किया गया।
क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। नाचते गाते हुए शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्र-छात्राऐं आर्कषण के मुख्य केन्द्र थे। रथ यात्रा में साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, मनोहर पुनयानी, रतन मुंशी, बीनू शर्मा, विकास मल्होत्रा, ओजोन पार्क के निवासी व छात्रों के अभिभावक आदि शामिल हुए।