हरियाणा में लगातार मुख्यमंत्री विकास कार्य को गति दे रहे हैं। हर संभव यह प्रयास कर रहे हैं कि हरियाणा की जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो जनता को सभी प्रकार की सुख सुविधा मिले। राजस्व बढ़ाने और लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने ई अपॉइंटमेंट संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है। यह फैसला 21 जिलों में लिया गया है। गुरुग्राम में यह नियम लागू नहीं होगा।
ई अपॉइंटमेंट को 100 से बढ़कर 300 कर दिया है और इमरजेंसी अपॉइंटमेंट को 100 से बढ़कर 60 कर दिया है। इस नियम को तुरंत सभी जिलों में लागू करने के लिए तहसीलदारों और जिला उपायुक्तों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।