हरियाणा कुछ जिलों में बनी अवैध कॉलोनियों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ले भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। 131 अवैध कॉलोनी बनी हुई है। जिनको नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी सीवरेज, पानी, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
हरियाणा के जिले फरीदाबाद में 59 से अधिक कॉलोनियों को वैध किया गया है। जिसके बाद अब टोहाना में 10, मानेसर में 3, बरवाला में 6, नारनौंद की 4, उकलाना की 6, कैथल में 20, कलायत की 4, पूंडरी की 7, रोहतक की 9, साढौरा की 4 कॉलोनी वैध होने वालों की सूची में शामिल हैं।
हरियाणा सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वेध करने के लिए हरियाणा सरकार ने कानून में संशोधन को पास करते हुए राहत प्रधान की है। इस संशोधन में किसी तरह की कोई शर्त नहीं रखी हुई है। कॉलोनियों को बाटकर काम शुरू करने के आदेश दे दिए गए है। कॉलोनियों को श्रेणीवार बांटा गया, जिनमें 25 प्रतिशत तक निर्मित क्षेत्र वाली कॉलोनियां, 25 से 50 प्रतिशत के बीच, 50 से 75 प्रतिशत के बीच तथा 75 प्रतिशत से अधिक निर्मित क्षेत्र वाली कॉलोनियां शामिल हैं।
जिले में कुछ ऐसी कॉलोनी है। जो पूरी तरह निर्मित है। लेकिन, वह नियमों की पालना नहीं कर रही हैं। कॉलोनी को फिर से निर्मित करने के लिए कुछ नियम है जैसे कालोनियों में 6 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए लेकिन काफी संख्या में ऐसी कालोनी हैं, जो यह शर्त पूरी नहीं करती। प्रदेश सकार इन कालोनियों को भी राहत देकर पक्का करने की योजना बना रही है।