Thursday, February 6, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadवरिष्ठ पत्रकार के साथ लूटपाट, पत्रकारों ने बैठक कर जताया घटना पर...

वरिष्ठ पत्रकार के साथ लूटपाट, पत्रकारों ने बैठक कर जताया घटना पर रोष

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना, फरीदाबाद

दैनिक ट्रिब्यून के जिला संवाददाता एवं फरीदाबाद सिटी प्रेस क्लब के महासचिव राजेश शर्मा के साथ सैक्टर-9 में हुई लूटपाट की घटना के विरोध में पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया है। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन कर लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। गोल्फ क्लब में आयोजित बैठक में सभी पत्रकारों ने एक स्वर से इस घटना पर नाराजगी जताई और पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल और वरिष्ठ पत्रकार सूरजमल ने की। बैठक का संचालन क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील भाटिया ने किया।

बता दें कि बुधवार की रात को करीब नौ बजे पत्रकार राजेश शर्मा अपने एनआईटी नंबर-5 स्थित कार्यालय से सैक्टर 9 में स्कूटर पर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह सैक्टर 9 में समुदायिक भवन के साथ वाली गली में घुसे, तभी नकाबपोश तीन लोगों ने उनके सामने अपनी स्कू टी लगा दी और रिवाल्वर दिखाकर उन्हें धमकी दी तथा कहा कि तुम्हारे पास जो भी सामान है, वह हमें दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। लुटेरों ने उनके हाथ से सोने का कड़ा और पर्स छीन लिया, जिसमें उनके पास पांच हजार रुपए थे। इसके बाद वह उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

इस घटना से सहमे राजेश शर्मा ने किसी तरह से अपने साथी और वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा से संपर्क किया तथा उन्हें अपने साथ घटित हादसे से अवगत करवाया। इसी तरह से घटना की जानकारी मिलते ही सभी पत्रकार उनकी सहायता के लिए सक्रिय हो गए और पुलिस को घटना से अवगत करवाया। सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल ने पुलिस कमिश्नर को इस हादसे की जानकारी दी। देखते ही देखते सैक्टर 7 के थाना प्रभारी नवीन पाराशर, एसीपी नवीन सहगल सहित पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान बड़खल क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा एवं वरिष्ठ वकील अशवनि त्रिखा को जानकारी मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ ने भी जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा। कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक भी जानकारी मिलते ही राजेश शर्मा के निवास पर पहुंचे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है, मगर इस घटना को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे इलाके के सीसीटीवी खंगाल लिए हैं तथा क्राईम ब्रांच की तीन टीमें लुटेरों को पकडऩे के लिए सक्रिय हो गई हैं। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस मामले में वीरवार को सिटी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक आपात बैठक बुलाकर जहां पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया, वहीं कहा कि यदि सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका तो वह इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। बैठक में सभी पत्रकारों ने कहा कि शहर में पुलिस की गश्त ना होने एवं कई इलाकों में स्ट्रीट लाईट बंद रहने की वजह से लुटेरे व चोर सक्रिय हैं। यदि पुलिस अपनी गश्त को बढ़ाए और नगर निगम सही तरीके से स्ट्रीट लाईट जलाए तो ऐसी घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लग सकती है।

वरिष्ठ पत्रकार सूरजमल ने कहा कि जब पत्रकार समाज की घटनाओं पर सक्रिय होकर उन्हें न्याय दिलवाने का काम करता है तो ऐसे में जब किसी पत्रकार के साथ कोई घटना हो तो समाज की सभी संस्थाओं को उनके पक्ष में आवाज बुलंद करनी चाहिए। क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता की वजह से ही फरीदाबाद में आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं। यही वजह है कि लुटेरों ने एक पत्रकार पर हाथ डाल दिया, जिससे साबित होता है कि अपराधियों के बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वहीं क्लब के कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि पुलिस को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना घट सके।

बैठक में क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह माटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर, पूर्व संगठन सचिव दीपक गौतम, सचिन गौड़, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज मंडल, उपाध्यक्ष कैलाश घटवाल, संजय चतुर्वेदी, मामेंद्र कुमार, दीपक मुखी, महावीर खंडेलवाल, शिव कुमार, अनिल मेहता, कविता गौड़,प्रांजल दीक्षित, सुधीर वर्मा, मनीष शर्मा, बेनजीर हाशमी, राधिका बहल, अनुराग शर्मा, नरेश नरूला, जोगेंद्र, सूरज ठाकुर सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे। 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

New Youtube feature

Most Popular

Must Read

Recent Comments