देश रोज़ाना: अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत रोहतक रेलवे स्टेशन की 29 करोड़ के रीडिवेलपमेंट का शुभारंभ हो चूका है। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जारी किया। कार्यक्रम में रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा वे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा आदि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह पहल शुरू की है।
दिल्ली स्टेशन पर दो मुख्य द्वारों को आकर्षक बनाया जाएगा। साथ ही 4 नए कलेक्टर और दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। साथ ही कैंटीन और बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि यहां यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि विदेशों की तर्ज पर इन रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। अब तक हम विदेशों के रेलवे स्टेशन की चर्चा करते हैं, लेकिन अब भारत के स्टेशनों की चर्चा होगी। भाजपा ने पिछले 9 सालों में लगातार लोगों के विकास के लिए कार्य किए हैं जिसके अब सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे की एक प्रमुख योजना है। इस योजना का लक्ष्य कनेक्टिविटी और उसमें सुधार की रानी से देश भर में रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। योजना महत्वपूर्ण पहल है।