देश रोज़ाना: हरियाणा के रोहतक में स्थित करीब 9 एकड़ जमीन पर एक बाग बना हुआ है। इस बाग पर पिछले कई सालों से कोर्ट में केस चल रहा है। हाईकोर्ट ने HSVP के पक्ष में फैसला सुनाया। HSVP के पक्ष में फैसला आने के बाद प्रशासन ने नवीन जयहिंद का घर सुबह खाली करा दिया है। जिसके बाद बुलडोजर से पुरे घर को ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान काफी विरोध भी देखने को मिला। नवीन जयहिंद ने कोर्ट के दरवाजे खटखटाने का फैसला लिया है।
जैसे ही प्रशासन पुलिस बल समेत घर को तोड़ने के लिए पहुंचे तो जयहिंद के समर्थकों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रशासन ने जबरन भवन को ढाह दिया। नवीन जयहिंद ने बाग में लगे पेड़ों को न तोड़ने का आग्रह भी किया जिसके बाद इसपर भी काफी विरोध देखने को मिला। जमीन पर विरोध को देखते हुए प्रशासन ने दावा किया कि सेक्टर-6 में करीब 9 एकड़ जमीन अधिग्रहण की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद ही यह कदम उठाया गया है। जयहिंद ने इस तोड़फोड़ का विरोध जताते हुए कहा कि सरकार व विभाग द्वारा कोर्ट में गलत तथ्य पेश किए गए है। इस मामले को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और सही फैसला लिया जाएगा।
बाग की जमीन को लेकर 2008 से ही कोर्ट में केस चल रहा है। नवीन जयहिंद ने कहा कि बाग से सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद होती है। इसलिए बाग को खाली करवाने का सरकार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जमीन एडवोकेट राजबीर राठी की है। इस जमीन पर कोर्ट का स्टे था। जिसके बाद भी 2012 में इस जमीन पर प्लाट काटे गए थे और जिन लोगों के प्लाट इस जमीन पर काटे गए थे उन प्लाट धारकों के साथ भी विभाग ने धोखा किया था। इसके बाद कोर्ट में केस चल रहा था और फैसला आज हुडा के पक्ष में आ गया। जिसके बाद तोड़फोड़ की गई।